जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. राजेंद्र सिंह द्वारा गठित टास्कफोर्स टीम ने बुधवार को जिले के करंजाकला विकास खंड में परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय बंद मिलने पर तीन प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया गया जबकि 52 सहायक अध्यापकों का एक दिन का वेतन रोकते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह के निर्देशन पर गठित टास्क फोर्स टीम ने करंजाकला ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय कलीचाबाद, प्रा. विद्यालय मीरपुर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचेवरा में रैंडम चेकिंग की तो ये तीनों विद्यालय बंद मिले। इन तीनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया गया। और तीनों विद्यालयों पर तैनात १० शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया। बीएसए के मुताबिक 120 विद्यालयों की चेकिंग के दौरान स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलीचाबाद में सविता, सरोज, मंजू अनुपस्थित मिली।

प्रा. विद्यालय हंकारीपुर में मो. इमरान, विद्या, जूनियर हाईस्कूल हंकारीपुर में साधना, मंजू, प्राथमिक विद्यालय मिर्चा में प्रदीप, पूर्व माध्यमिक विद्यालय चांदीगहना में मो. फरीद, साधना, प्राथमिक विद्यालय चांदीगहना में नीतेश, कमलेश, विवेक और प्राथमिक विद्यालय पचेवरा में प्रियंका, दीपिका, रीता व पूर्व माध्यमिक भकुरा में राजेश, जूनियर हाईस्कूल भकुरा में तारा, कामना, प्राथमिक विद्यालय कुआंन में बबिता, प्राथमिक विद्यालय भकुरा में लक्ष्मीकांत, अंजू, प्राथमिक विद्यालय हरदीपुर में शमां फानूस, ममता, नसरीन, ज्योति, अनिता समेत पाँच शिक्षक नदारद रहे। प्राथमिक विद्यालय प्यारेपुर में नीता, प्रतिभा और प्राथमिक विद्यालय शिकारपुर में सहायक अध्यापक नीरज अनुपस्थित मिले। सभी का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है।