लखनऊ। उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के वैनर तले 29 सितम्बर 2018 को कैफी आजमी सभागार निशातगंज लखनउ में राज्य स्तरीय दलित अधिकार सम्मेलन आयोजित किया गया है। सम्मेलन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतिनिधिगण हिस्सा लेगे। सम्मेलन का उदघाटन कामरेड जितेन्द्र चौधरी सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आदिवासी अधिकार मंच करेंगे।


सम्मेलन को आर बी एस कालेज आगरा के पूर्व प्राचार्य डा0 एस पी कश्यप, खेत मजदूर यूनियन बिहार के महासचिव का0 भोलाप्रसाद दिवाकर, यूनियन उत्तर प्रदेश अध्यक्ष का0 बृहमस्वरूप ,महासचिव बी एल भारती सम्बोधित करेगे। सम्मेलन में दलितों पर बढते अपराध रोकने, फर्जी मुकदमों में फंसाये गये दलित नेताओं को रिहा करने, एससी एसटी एक्ट मूल रूप में ही लागू करने, आरक्षित पदों को भरने व पदोन्नति में आरक्षण लागू करने तथा निजी क्षेत्र में भी आरक्षण लागू करने, दलित छात्रों को छात्रावास देने व छात्रवृति की धनराशि बढाने, एससी एसटी सबप्लान को कानूनी दर्जा देने, दलित परिवारों को भूमि भोजन रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य आवास पैंशन पीने का पानी बिजली आदि सुविधायें मुप्त देने तथा खेत मजदूरों के हित में सर्वसमावेशी कानून बनाने आदि मुददों को उठाया जायेगा। महासचिव ने प्रेस वक्तव्य जारी कर कहा है कि केन्द्र की तरह योगी सरकार भी हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है। बिगडती कानून व्यवस्था सरकार की पंहचान बन गयी है


दलितों व महिलाओं पर आये दिन अपराध हो रहे हैं। सरकार ने दलितों आदिवासियों गरीबों खेत मजदूरों के हित की कई योजनाओं को ठण्डे बस्ते में डाल रखा है। नीचे से उपर तक भ्रष्टाचार का बोलवाला है।