जौनपुर। लायन्स व लायनेस क्लब जौनपुर गोमती का 29वां  शिक्षक सम्मान समारोह बीती राम सम्पन्न हुआ जिसका शुभारम्भ देश के दूसरे राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व ज्योति प्रज्ज्वलन से हुआ। तदुपरांत कार्यक्रम अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने सभा प्रारम्भ की घोषणा किया जिसके बाद श्वेता जायसवाल ने ध्वज वन्दना का पाठ किया।
तत्पश्चात् रीजन चेयरपर्सन मनीष गुप्ता ने समस्त आगंतुकों का स्वागत किया। नन्हीं बच्ची सिधिका साहू ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तो दीपक चिटकारिया ने राधाकृष्णन का जीवन परिचय दिया। इसके बाद शिक्षक डा. रेखा मिश्रा, दिनेश साहू, श्रीमती किरन श्रीवास्तव, डा. राजेन्द्र यादव, अमरनाथ का जीवन परिचय सदन में प्रस्तुत करते हुये प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सभा को मुख्य वक्ता टीडीपीजी कालेज के प्राचार्य डा. विनोद सिंह, मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। क्लब द्वारा सामाजिक योगदान के लिये भाजपा नेता आशीष गुप्ता, गीतांजलि अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव एवं जयहिन्द गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में सचिव दिनेश श्रीवास्तव, जोन चेयरपर्सन सन्तोष साहू एवं कोषाध्यक्ष नीरज शाह के साथ ही लायनेस अध्यक्ष प्रतिमा साहू व सचिव सुनीता पाठक ने सयुंक्त रूप से सभी अथितियो को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। सभा का संचालन गौरव श्रीवास्तव ने किया।
संयोजक धीरज साहू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा.ऽजीसी सिंह, अशोक भाटिया, वीरेन्द्र सिंह, अनिल अग्रहरि, संजय साहू, ज्ञान सिंह, जागेश्वर केसरवानी, सुनील जायसवाल, रीता केसरवानी, खुशबू साहू, शालिनी साहू, शकुन्तला बैंकर, ज्योति शाह, संजय सेठ, सुशील सिंह, ब्रह्मेश शुक्ला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।