जलालपुर, जौनपुर। क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को व्यापार मंडल की बैठक आयोजित की गई। जिसमें खुदरा व्यापारियों की समस्याओं, जीएसटी, एफडीआई, मंडी शुल्क, सैम्पलिंग, आयकर व ऑनलाइन ट्रेडिंग के कारण आ रही समस्याओं पर चर्चा किया गया।

व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने कहा कि व्यापारिक संगठन सरकार को समय-समय पर ज्ञापन, धरना प्रदर्शन कर मांग करते रहे हैं। समस्या के निदान का कोई कदम सरकार की तरफ से नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर 28 सितम्बर को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश बंद का निर्णय लिया है। इसी क्रम में त्रिलोचन बाजार भी पूर्णतया बंद रहेगा। उन्होंने बंदी को सफल बनाने के लिए व्यापारियों से अपील किया।
इस अवसर पर डॉ. रमेश चन्द यादव, चंद्रेज दुबे, गनेश चौहान, दीपक अग्रहरी, रितेश सिंह, संदीप अग्रहरी, राजन अग्रहरी, नन्हे अग्रहरी, रमेश सेठ, चन्दन जायसवाल, विश्वजीत सेठ, सौरभ अग्रहरी, सतीश सेठ, राजेश अग्रहरी, संगम जायसवाल आदि उपस्थित रहे। संचालन व्यापार मंडल के मीडिया प्रभारी चन्दन सेठ ने किया।