वाराणसी। भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक आवास, रामनगर वाराणसी में निर्मित लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय के लोकार्पण तथा लाल बहादुर शास्त्री एवं ललिता शास्त्री की प्रतिमा का अनावरण 27 सितंबर गुरूवार को सुबह 11 बजे होगा।

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित होंगे। विशिष्ट अतिथि संस्कृति मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी रहेंगे। अध्यक्षता लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल फाउण्डेशन नई दिल्ली के अध्यक्ष सुनील शास्त्री करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश संग्रहालय निदेशालय के निदेशक डा. आनंद कुमार सिंह, प्रमुख सचिव संस्कृति जितेंद्र कुमार, डीएम सुरेंद्र सिंह, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।
#lal_bahadur_shastri #2nd_Prime_Minister_of_India #senior_leader_of_the_Indian_National_Congress_political_party