जौनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश अजय त्यागी की अध्यक्षता में हुआ।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव लोकेश वरूण द्वारा इस लोक अदालत में विभिन्न अदालतों के माध्यम से दीवानी के 61 वाद, लघु आपराधिक के 2871 वाद, एनआई एक्ट के 10 वाद, वैवाहिक वाद, भरण पोषण के 19 वाद, विद्युत के 13 वाद, एमएसीपी के 39 वाद, उत्तराधिकार के 01 वाद तथा प्रीलिटगेशन स्तर पर बैंक ऋण वसूली के 9665 वाद, राजस्व के 264 वाद, नगर पालिका परिषद जौनपुर के 33 वाद तथा भारत संचार निगम लिमिटेड के 2000 वाद देखे गए। इस प्रकार कुल 14,976 वाद निस्तारण हेतु लगाए गए।
लोक अदालत में विभिन्न अदालतों के माध्यम से दीवानी के 38 वाद, लघु आपराधिक के 1641 वाद, वैवाहिक वाद, भरण पोषण के 14 वाद, एमएसीपी के 12 वाद, उत्तराधिकार के 01 वाद, प्रीलिटगेशन स्तर पर बैक ऋण वसूली के 156 वाद, नगर पालिका परिषद, के कुल 28 वाद, विद्युत के 12 वाद ,राजस्व के 220 वाद तथा भारत संचार निगम लिमिटेड कुल 48 वादों सहित कुल 2170 वादों का निस्तारण कराया गया। लघु आपराधिक वादों में बतौर अर्थदंड के रूप में 85,720 रूपए जमा कराया गया। भरण पोषण, वैवाहिक मामलों से संबंधित वादों का निस्तारण कर सुलह के रूप में प्रथम पक्ष को 18,21,000 रूपए की धनराशि दिलाई गई। उत्तराधिकार वादों में 19,36,281 रूपए के उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश निर्गत हुए मोटर दुर्घटना से पीडि़त व्यक्तियों को प्रतिकर के रूप में 22,50000 रूपए की राशि दिलाई गई। विभिन्न बैंकों की 82,81,200 रूपए तथा भारत संचार निगम लिमिटेड की 4,54,304 रूपए, राजस्व वसूली 4,17,910 रूपए जमा कराया गया। इस अवसर पर न्यायपालिका के अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण एवं प्राधिकरण के सदस्यगण, अधिवक्तागण आदि उपस्थित रहे।