जौनपुर। जेसीआई जौनपुर क्लासिक द्वारा जेसी सप्ताह के छठवें दिन वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ आज नगर के सदभावना पुल रोड पर भाजपा के नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता के कर कमलों द्वारा हुआ। इस मौके पर उन्होंने कहा संस्था द्वारा अन्य स्थानों के साथ साथ नगर के मध्य में सड़क के किनारे ट्री गार्ड के साथ वृक्षारोपण करना अत्यन्त सराहनीय कार्य है।
इससे राह चलते लोगों को हरियाली व छांव दोनों प्राप्त होगें संस्थाध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि सड़क चौडी करने के चलतें तमाम वृक्ष कट जानें से नगर की ज्यादातर सड़के वृक्षविहिन है। संस्था सड़क के किनारो पर वृक्ष लगाकर प्रर्यावरण को संरक्षित करने का कार्य कर रही है और खुले स्थानों के पेड़ों की सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड भी लगाये जा रहे है। सप्ताह चेयरमैन विष्णु सहाय ने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण है हम जितने अधिक वृक्ष लगायेगें हम और हमारी आने वाली पीढी उससे लाभान्वित होगी। प्रोग्राम डायरेक्टर शशी गुप्ता ने कहा वृक्षो से ही हमें स्वच्छ वायु, आक्सीजन और प्राकृतिक वातावरण प्राप्त होता है।
अतः हम सभी को अपने जन्मदिन व शुभ अवसर पर एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए। सदभावना पुल के पश्चात संस्था द्वारा गौरव शिक्षण संस्थान, स्वतंत्र वाटिका, रायल गार्डेन इत्यादी स्थानों पर सब मिलाकर 125 पेड़ लगाए गये है। सभी के प्रति आभार सचिव कार्तिक सेठी ने व्यक्त किया। इस मौके पर मनीष मोदनवाल, आशीष गुप्ता, सुजीत अग्रहरी सी ए, रवि शर्मा, अजय गुप्ता, सचिन सोनी, अभिताष गुप्ता, अभिषेक बैंकर, रवि शर्मा, संजय सोनी, राजेन्द्र स्वर्णकार, श्रवण श्रीवास्तव, श्याम जी सेठ, राजेश किशोर श्रीवास्तव, प्रदीप सेठ, रसाल बरनवाल, विनोद अग्रहरी, राजकुमार कश्यप इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।