लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने शनिवार को तीन विकास प्राधिकरणों के उपाध्यक्षों व दो प्रमुख सचिवों के समेत 12 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। कानपुर, आगरा व गाजियाबाद जैसे तीनों महत्वपूर्ण शहरों के विकास प्राधिकरणों में उपाध्यक्षों को बदलते हुए वहां महिला आईएएस अफसरों तैनात किया गया है। समाजवादी सरकार में पंचम तल से लेकर महत्वपूर्ण पदों पर रहने वाले पनधारी यादव को वाह्य सहायतित परियोजना विभाग का सचिव बनाया गया है।
डा. पीवी जगनमोहन प्रतीक्षारत प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम विभाग व महानिदेशक, डिंपल वर्मा प्रमुख सचिव वाह्य सहायतित परियोजना युवा कल्याण एवं महानिदेशक साथ में खेलकूद का अतिरिक्त, पनधारी यादव प्रतीक्षारत सचिव वाह्य सहायतित परियोजना, के राम मोहन राव प्रतीक्षारत सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं निदेशक, डॉ. अलका टंडन भटनागर प्रतीक्षारत सचिव गोपन, डा. सेंथिल पांडियन सी प्रतीक्षारत एमडी राज्य विद्युत उत्पादन निगत तथा पारेषण निगम, अमृता सोनी प्रतीक्षारत सचिव ऊर्जा विभाग, शुभ्रा सक्सेना विशेष सचिव ऊर्जा वीसी आगरा विकास प्राधिकरण, राधेश्याम मिश्र वीसी आगरा विप्रा. विशेष सचिव राजस्व विभाग, किंजल सिंह विशेष सचिव राजस्व वीसी कानपुर विकास प्राधिकरण, कंचन वर्मा प्रतीक्षारत गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, राजेश प्रकाश अपर आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र गाजियाबाद एवं अपर स्थानिक आयुक्त उप्र अपर आयुक्त विंध्याचल मंडल बनाया गया है।