जौनपुर। जेसीआई की महिला शाखा द्वारा देश की रक्षा एवं अमन-शान्ति के लिये प्राणों की आहुति हेतु तत्पर रहने वाले रक्षक व सेनानियों को प्रशिक्षित करने वाले एनसीसी की तीनांे बटालियनों अधिकारियों सहित अन्य सम्बन्धित को रक्षाबंधन पर्व की पूर्व संध्या पर जेसीरेट चेयरपर्सन दीपिका अग्रहरि के नेतृत्व मे रक्षा सूत्र बांधकर देश के सजग प्रहरियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गयी।
जौनपुर में रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर सैनिकों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधतीं जेसीरेट बहनें।
इस दौरान सभी जेसीरेट बहनों ने सेनानियों को अक्षत-रोली द्वारा तिलक लगाने के साथ ही आरती उतारकर देश के सभी सैनिकों को भाव स्वरूप उनके अक्षत जीवन के लिये राखी बांधा। इस अवसर पर स्वर्णिमा जायसवाल, अनीता सेठ, ज्योति श्रीवास्वत, किरन सेठ, नीलम जायसवाल, श्वेता बाधवा, प्रीति जायसवाल, वंदना सेठी, ज्योति जायसवाल, सरिता सेठ के अलावा मेजर शैलेन्द्र सिंह, कर्नल आरके सिंह, कर्नल एपी सिंह, कैप्टन ओपी सिंह, सूबेदार बलविन्दर, हवलदार राजकुमार, सुखविन्दर आदि उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सन्तोष अग्रहरि, केके जायसवाल, रमेश सिंह, हफीज शाह सहित अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन कोआर्डिनेटर ज्योति श्रीवास्तव ने किया।