• सद्बुद्धि के लिए किया गया शुद्धि-बुद्धि यज्ञ

जौनपुर। कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के पूर्व से घोषित कार्यक्रम के तीसरे दिन सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी, अधिकारी, शिक्षक अपने कार्यालय में हस्ताक्षर बनाकर काम नहीं किए। विभिन्न विभागों से कलेक्ट्रेट स्थित सभा स्थल पर एकत्रित होकर पेंशन बहाली मंच के अध्यक्ष अरविन्द कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में विशाल सभा आयोजित किया गया।
जौनपुर के कलेक्ट्रेट में शुद्धि-बुद्धि
यज्ञ करते कर्मचारी, शिक्षक व अधिकारी।
जिला संयोजक एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में सभास्थल पर प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार के सदबुद्धि के लिए शुद्धि-बुद्धि यज्ञ किया गया जिसमें भारी संख्या में कर्मचारी शिक्षकों ने आहुति देकर सरकार को सद्बुद्धि की ईश्वर से प्रार्थना किया। सभा अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने उपस्थित कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी को आंदोलन के अगले चरण में 8 अक्टूबर को लखनऊ चलने का संकल्प दिलाया। साथ ही प्रदेश एवं केन्द्र सरकार से शीघ्र पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग किया। सभा को परिषद के संरक्षक सीबी सिंह, जिला मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने अब तक के आंदोलनात्मक कार्यक्रमों में अभूतपूर्व सहयोग के लिए सबका धन्यवाद किया। पेंशनर एसोसिएशन के संरक्षक आरपी पाण्डेय, जिला मंत्री राजबली यादव ने आन्दोलन का समर्थन करते हुए हर तरह के सहयोग का अश्वासन दिया।
इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के संतोष कुमार सिंह, जिला मंत्री रमाशंकर पाठक, पेंशन बहाली मंच तहसील के समस्त अध्यक्ष एवं संयोजक संजीव कुमार सिंह, वीरेन्द्र सिंह, मेवालाल, अशोक कुमार मिश्र, अरुण कुमार यादव, रमेश त्रिपाठी, रामदुलार यादव, इन्द्रेश यादव, अनिल कुमार यादव, सुनील कुमार सिंह, प्रमोद दुबे, दिवाकर गौतम, शिव कुमार यादव, संजय चौधरी, महेश तिवारी, रमेश चन्द्र यादव, शिवेन्द्र सिंह, रानू, लालसाहब यादव, डा. अतुल प्रकाश यादव, राममूरत यादव, ई. अशोक कुमार, सुमन पटेल, ई. जीएन दुबे, आशीष त्रिपाठी, धमेन्द्र यादव, डा. प्रदीप कुमार सिंह, अशोक मौर्या, फूलचन्द्र कनौजिया, बदरेआलम, ई. महेन्द्र फरिदवार, सरिता सिंह, रनो मौर्या, सुनील, राजेश यादव, शम्भू नाथ यादव, कृपाशंकर उपाध्याय आदि उपस्थित रहे। सभा का संचालन इं. केडी यादव ने किया।