जौनपुर। जौनपुर नगर के केरारवीर मन्दिर के सामने स्थित चाय की दुकान पर स्वतंत्रता दिवस पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत स्वच्छता के लिये जागरूक करने के क्रम में अवकाशप्राप्त जिला पंचायत राज अधिकारी दयाशंकर पाठक के नेतृत्व में दुकानदार शिवा यादव को डस्टविन (कूड़ादान ) प्रदान किया गया।
इस मौके पर पूर्व डीपीआरओ श्री पाठक ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस का दिन है। आज हम सब संकल्प लें कि बेटियों को पैदा होने में कोई व्यवधान नहीं करेंगे और उन्हें बेटों की तरह ही पढ़ायेंगे। साथ ही यह भी शपथ लें कि हम स्वच्छता के लिये अभियान चलायेंगे, ताकि हमारा नगर, प्रदेश व देश साफ-सुथरा रहे। उन्होंने लोगों से खुले में शौच न करने का अनुरोध करते हुये कहा कि खुले में शौच से अनेक प्रकार की बीमारियां होती हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे, पूर्व प्रधानाचार्य रामानुज मिश्रा, अवकाशप्राप्त दीवान प्रमोद राय, सुरेन्द्र उपाध्याय उपकोषाधिकारी बदलापुर, समाजसेवी चुन्नू लाल निषाद, जिया लाल विश्वकर्मा, परमहंस पाण्डेय सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।