जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के सवंशा गांव में स्थित एक निजी विद्यालय में मंगलवार को बच्चों की फींस जमा करने पहुंचे अभिभावक से लेट पेमेंट को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि विद्यालय के लोगों ने अभिभावक की पिटाई कर दी । पत्थर से गिए गए वार से अभिभावक के सिर और चेहरे पर चोट आई है। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने प्रिंसपल समेत दो के खिलाफ केस दर्ज किया है। 
बदलापुर थाना क्षेत्र के कड़ेरेपुर गांव निवासी कमल सिंह अपने बेटे पीयूष सिंह(एलकेजी) व भतीजे सिद्धार्थ सिंह(यूकेजी) की फींस जमा करने के लिए मंगलवार को महाराजगंज थाना क्षेत्र के इलाहाबाद शाहगंज मार्ग पर स्थित एबीएस इंटरनेशनल स्कूल संवंसा गए थे। आरोप है कि फीस जमा करते समय उनसे लेट पेमेंट मांगा गया। इसपर उन्होंने जानना चाहा कि आखिर फीस जमा न करने के कारण उनके बच्चों को एक दिन पहले क्लास से बाहर कर दिया गया तो इसकी सजा तो उन्हें मिल गई अब लेट पेमेंट जमा कराना था तो बच्चों को क्लास से बाहर क्यों किया गया। एक गलती के लिए दोहरी सजा ठीक नहीं है। इसी बात को लेकर स्कूल प्रशासन के लोगों से अभिभावक का विवाद हो गया। आरोप है कि आभिावक की जमकर पिटाई कर दी गई। उनपर ईंट व पत्थर से भी वार किए गए जिससे वह लहूलुहान हो गए। उधर इसकी जानकारी होते ही २५ से अधिक की संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंच गए और स्कूल प्रशासन के विरोध में हल्ला मचाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया। पीडि़त कमल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने स्कूल के प्रिंसिपल सतीश सिंह और उनके पिता शिव प्रसाद सिंह के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कर लिया है।