जौनपुर। जफराबाद के कल्याणपुर निवासी इंदू देवी चौहान ने मछलीशहर भाजपा सांसद पर बलपूर्वक दीवाल गिरवाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को ग्रामीणों के साथ करणी सेना के प्रदेश महासचिव विराज ठाकुर से ​मिली। इसके बाद प्रदेश महासचिव ने ग्रामीणों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे तो समाधान दिवस की वजह से कोई उच्चाधिकारी मौके पर नहीं मिले। विराज ने एसओ जफराबाद को घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को थाने पर भेज दिया।
आरोप है कि इन्दू देवी चौहान के बगल रामचंद्र निषाद का मकान है, जो एक दबंग किस्म का व्यक्ति है। परिवार में संख्याबल ज्यादा होने के नाते आए दिन गरीबों को परेशान करता है। मारपीट करता है और उनकी जमीन और मकान को कब्जा करने की धमकी देता है। शुक्रवार की दोपहर दर्जनों बदमाशों ने इन्दु देवी के घर की बाउंड्री गिरा दिया। विरोध करने पर गाली गलौज़ देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। इन्दु देवी ने आरोप लगाया ​है कि रामचंद्र निषाद के उपर भाजपा सांसद रामचारित्र निषाद का हाथ है। सांसद के कहने पर ही ये सब हो रहा है। सांसद सिर्फ अपने जाति के लोगों का साथ दे रहे हैं। जिसकी वजह से मुझे न्याय नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इसी मामले में दो महीने से पूर्व लाल बहादुर सिंह चौकी इंचार्ज जफ़राबाद को लाईन हाजिर कर दिया गया था। इस मौके पर विकास यादव, नीशू सिंह, चंद्रशेखर यादव, सौरभ सिंह, अंकित शुक्ला आदि मौजूद रहे।