जौनपुर। मुन्ना बजरंगी मां की तेरहवीं में शामिल होने के लिए तीन साल पहले पेरोल पर छूटकर आखिरी बार घर आया था।
मुन्ना बजरंगी की मां लीलावती सिंह का निधन आठ मई २०१५ को हो गया था। उस वक्त बजरंगी सुल्तानपुर जिला कारागार में बंद था। उसे मां के शुधक और तेरहवीं में शामिल होने के लिए १६ मई से २० बीस मई तक पेरोल मिला था। मां की मौत के बाद शुधक और तेरहवीं में शामिल होने के लिए उसने २० हजार लोगों को निमंत्रण बांटा था। जिसमें तेरहवीं के दिन २० मई को पूर्वांचल के नामी शूटर, सूबे के कई रसूखदार, लोगों सहित तकरीबन दस हजार लोगों की भीड़ जुटी थी। प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया था।