जौनपुर में आयोजित महोत्सव में युवा पत्रकार अंकित जायसवाल को जौनपुर रत्न के सम्मान से
नवाजते केन्द्रीय मंत्री सै. गुरूल हसन एवं उपस्थित जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी सहित अन्य।
जौनपुर। जनपद में सबसे कम उम्र में पत्रकारिता जगत में अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुके एवं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले न्यूज पोर्टल नया सबेरा डाट काम के संस्थापक अंकित जायसवाल को सामाजिक संस्था जन-गण-मन द्वारा आयोजित 11वें शिराज-ए-हिन्द महोत्सव में जौनपुर रत्न से सम्मानित किया गया।
श्री जायसवाल को यह सम्मान राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन (केन्द्रीय मंत्री) सै. गैरूल हसन रिजवी के हाथों से दिया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव, जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी, कार्यक्रम संयोजक आशीष चौरसिया, मुम्बई भाजपा प्रवक्ता संजय सिंह, बसपा के महाराष्ट्र प्रभारी अशोक सिंह, व्यापारी नेता इन्द्रभान सिंह फ्रेंड्स डांस ग्रुप के संचालक सलमान शेख, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो प्रभारी हसनैन कमर दीपू सहित तमाम हस्तियां मौजूद रहीं।