जौनपुर। 22 रजब का पर्व जो हजरत मोहम्मद मुस्तफा के छठें उत्तराधिकारी हजरत इमाम जाफर सादिक के नाम पर मनायी जाती है, नज्र देकर जोश-खरोश के साथ मनाया गया।
कुण्डे नाम से प्रचलित इस पर्व पर शेख नुरूल हसन सोसायटी कार्यालय मखदूम शाह अढ़न पर फजिर की नमाज के बाद कौम व मिल्लत की तरक्की के लिये दुआ की गयी। इस मौके पर संस्था के प्रबन्धक/सचिव अली मंजर डेजी ने बताया कि यह त्योहार सामाजिक सद्भाव व समरसता को बढ़ावा देता है। इस अवसर पर हसीन अहमद, सै. मोहम्मद हसन, मिर्जा जावेद सुल्तान, मो. मुस्लिम हीरा, ऋषि, तहसीन अब्बास, असलम नकवी, शकील, नाजिर रजा, शाहिद आब्दी, अहमद, शम्सी, मो. उमर, मनीष, प्रमोद मौर्या, मंजर अंसारी, शाहिल, फैजी, बाबू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इसी तरह जफराबाद, फूलपुर, सैदनपुर, रन्नो, खेतासराय, शाहगंज, बड़ागांव, बादशाहपुर सहित नगर के पान दरीबा, बाजार भुआ, छत्तातर, बेगमगंज, मुफ्ती मोहल्ला, मखदूम शाह अढ़न, ताड़तला, बलुला घाट, चहारसू, सिपाह, उर्दू बाजार, भण्डारी रेलवे स्टेशन, अहियापुर, बड़ी मस्जिद, हैदरपुर सहित अन्य जगहों पर यह पर्व मनाया गया।