ग्रेटर नोएडा (यूएनएस)। सात सूत्री मांगों को लेकर राजस्व संग्रह अमीन संघ ने कलक्ट्रेट पर धरना दिया। राजस्व अमीनों ने वेतन ग्रेड को बढ़ाने के साथ ही पदोन्नति के लिए पूर्व की व्यवस्था को लागू करने की मांग
की। प्रमुख सचिव राजस्व के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा। मांग पूरी न होने पर संगठन ने 12 जनवरी को एक दिन के लिए कार्य के बहिष्कार का एलान किया है। संगठन के जिला मंत्री इंद्रजीत सिंह ने बताया कि राजस्व संग्रह अमीनों की मांग को लेकर पूर्व में भी धरना प्रदर्शन एवं बहिष्कार किया गया। शासन ने समयबद्ध तरीके से मांगों को पूरा करने के लिए कार्रवाई का भरोसा दिया था। इसके बावजूद शासन ने मांग पूरी करने की दिशा में कोई पहल नहीं की है। इससे संगठन के सदस्यों में आक्रोश है। उन्हें दोबारा धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सात सूत्री मांगों में वेतन ग्रेड दो हजार से बढ़ाकर 2800 रुपये करने, शैक्षिक योग्यता स्नातक करते हुए नायब तहसील दार के पद पर पदोन्नति, पदनाम राजस्व संग्रह अधिकारी, वसूली मानक को पूरी तरह समाप्त कर इससे जुड़े सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने, मोटर साइकिल भत्ता, पात्र संग्रह अमीनों को पदोन्नत करना शामिल है। धरने में संगठन के कई सदस्य धीरेंद्र अमीन, नवीन, महेंद्र,मुकेश, अशोक, श्रीचंद,दिनेश,ओमकारदत्त शर्मा, इंद्रजीत,ज्ञान,मानता सिंह, नानक चन्द्र, मांगेराम आदि शामिल हुए।